अमित सिंह ने महामारी से बचाव के लिए एक वर्ष की पार्षद निधि की दान


बिलासपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वार्ड क्रमांक 50 के पार्षद अमित सिंह ने अपने साल भर की पार्षद निधि दान कर दी है. उन्होंने उक्त राशि से वार्डवासियों के लिए मास्क और सेनेटाइजर लेने की अपील की है. मालूम हो कि इस समय शहर सहित पूरे देश में कोरोना वायरस एक महामारी का रूप धारण कर चुका है. इसके संक्रमण से बचाव के लिए शासन, प्रशासन सहित विभिन्न समाजिक संगठन एवं जनप्रतिनिधि पीड़ित लोगों की मदद करने आगे आ रहे हैं तथा अपने-अपने स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं.  इसी तारत्मय में वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर के पार्षद अमित सिंह ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर अपने साल भर की पार्षद निधि से वार्ड वासियों के लिए मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य अवश्यक स्वास्थ सामग्री खरीदने की मांग की है. जिससे वार्डवासी इस महामारी से राहत पा सके.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!