May 3, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास ख़बरें…

तखतपुर परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन 22 नवम्बर तक आमंत्रित : एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के एक-एक रिक्त पद एवं तखतपुर के वार्ड क्रमांक 01 में सहायिका के एक रिक्त पद के लिए 8 नवम्बर से 22 नवम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 44 वर्ष, संबंधित ग्राम या वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक को गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग द्वारा संचालित विद्यालय से अध्ययनरत्, पूर्व कार्यकर्ता एवं सहायिका होने पर अतिरिक्त अंक प्रदान किया जाएगा। दस्तावेजों के संबंध में सक्षम अधिकारी के निर्धारित प्रमाण पत्र ही मान्य किये जाएंगे। आवेदन करने के समय सीमा पश्चात बने दस्तावेज मान्य नहीं किये जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में 8 नवम्बर से 22 नवम्बर तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

आईटीआई कोनी में प्रवेश के लिए 6वीं चयन सूची जारी, प्रवेश 30 अक्टूबर तक  :  आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी बिलासपुर में प्रशिक्षण सत्र 2021-22 एवं 2021-23 में प्रवेश के लिए 6वीं चयन सूची जारी कर दी गई है। जिसकी जानकारी वेबसाईट http://cgiti.cgstate.gov.in/ में दी गई है। इच्छुक आवेदक इस लिंक से अपना एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते है अथवा संस्था में उपस्थित होकर सूची का अवलोकन करें। इस सूची के अभ्यर्थी के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

डोलामाईट उत्खन्न के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 11 नवम्बर को :  डोलामाईट माईन, ग्राम हरदी तहसील बिल्हा जिला बिलासपुर स्थित कुल क्षेत्रफल 5.03 हेक्टेयर में प्रस्तावित डोलामाईट (गोड़ खनिज) उत्खनन क्षमता – 75000 टन प्रतिवर्ष हेतु श्री जसबीर सिंह चावला द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसकी पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 11 नवम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे ग्राम हरदी तहसील बिल्हा जिला बिलासपुर में नियत किया गया है। जन सुनवाई में कोविड के तहत् जारी गाईडलाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी, मास्क एवं सेनेटाइजर आदि का उपयोग किया जाएगा।

राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग के लिए आवेदन 20 नवम्बर तक आमंत्रित : राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर में एसएससी, बैकिंग भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती बोर्ड, छ.ग. व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा। अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आवश्यक आर्हता एवं पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी 20 नवम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते है। कोचिंग के लिए आवेदन पंजीकृत डाक से भेज सकते है अथवा कार्यालय दिवस से स्वतः उपस्थित होकर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, र्साइंस के पास चांटीडीह रोड बिलासपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है एवं विभागीय वेबसाईट www.bilaspur.gov.in में भी देखा जा सकता है।

राज्योत्सव के मुख्य अतिथि होंगे संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी :  छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बिलासपुर में 1 नवम्बर को आयोजित राज्योत्सव का उद्घाटन पुलिस ग्राउण्ड में शाम 5.30 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी होंगे। राज्योत्सव में नगर निगम, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग, एनटीपीसी, एसईसीएल आदि विभागों द्वारा विकास कार्याें की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग बालिका के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
Next post नामान्तरण हेतु रिश्वत मांगने वाले पटवारी को सजा
error: Content is protected !!