स्कूल व हास्टल के कमरों को प्रवासी श्रमिकों के लिए तैयार रखने शासन ने दिया आदेश
बिलासपुर. जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों व हास्टलों के कमरें को प्रवासी श्रमिकों के ठहरने के लिए तैयार करने आदेश जारी किया है.कोरोना वायरस के कारण हजारों की संख्या में श्रमिक अपने गृहग्राम लौट रहे हैं. उनके रहने और खाने की व्यवस्था शासन द्वारा किया जा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में लाॅक डाउन घोषित किया गया है. जिसके कारण कई उद्योग व संस्थाएं बंद हो गई है तथा यहां कार्य करने वाले श्रमिक काम बंद होने की स्थिति में अपने घर लौट रहे हैं. दूसरे राज्य और जिले से आने के कारण इनमें कोरोना के संक्रमण होने की संभावना हो सकती है. यह संक्रमण दूसरे लोगों में न फैले इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, अर्धशासकीय, अशासकीय, आवासीय विद्यालय सहित अन्य गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के प्राचार्यों को अपने-अपने संस्था के कमरों को प्रवासी श्रमिकों के लिए तैयार करने का आदेश जारी किया है. जिसके अंतर्गत संस्था परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करने को कहा है. आवश्यकता पड़ने पर इन कमरों को उपयोग के लिए लिया जा सकता है.