वर्ल्ड हेल्थ डे पर लायंस क्लब द्वारा डॉक्टरों व मेडिकल स्टॉफ का सम्मान किया गया
बिलासपुर. वर्ल्ड हेल्थ डे पर आज सिम्स के डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टॉफ का लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा तिलक लगाकर आरती कर सभी का सम्मान किया गया।इस अवसर पर सिम्स के डीन डॉ पी के पात्रा ने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है मैं यही कामना करता हूं कि सिम्स के कर्मचारी व मेरे छत्तीसगढ़ और देशवासी सदैव स्वस्थ रहें दीर्घायु हो और हम सब# COVID 19 को परास्त कर एक खुशहाल एवं स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हो आइए हम सब प्रण करें कि इस महामारी को परास्त करने के लिए अपने इस तरह संभव प्रयास करेंगे मैं सभी सिम्स के उच्च अधिकारी कर्मचारी मैं साधुवाद करता हूं इस मौके पर लायंस क्लब के सभी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव को मेरा शुभकामनाएं बिलासपुर लायंस क्लब को हार्दिक बधाई व सिम्स कर्मचारी कल्याण सेवा समिति को मेरी शुभकामनाएं सिम्स चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक /डिप्टी सुपरिटेंडेंट /वह भारी संख्या में कर्मचारी /नर्सिंग स्टाफ/ स्वास्थ्य कर्मी/ सफाई कर्मी सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।