April 14, 2020
रेलवे बोर्ड ने 3 मई तक जारी किया यात्री ट्रेनों को रद्द करने का आदेश पार्सल ट्रेने चलेगी यथावत
बिलासपुर. केन्द्र सरकार ने 21 दिनों के लॉक डाउन को आगे बढ़ाते हुए 3 मई तक कर दिया है। लॉक डाउन की तिथि बढऩे के साथ ही रेलवे मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए यात्री ट्रेनों के परिचालन को एक बार रद्द कर दिया है। जारी आदेश में रेलवे बोर्ड ने सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है साथ ही स्पेशल पार्सल ट्रेनों को यथावत चलाने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान रद्द की गई ट्रेनों के 15 अप्रैल से चलने का कयास लगाया जा रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों लॉक डाउन के अंतिम दिन लॉक डाउन को एक फिर 3 मई तक बढ़ा दिया है। केन्द्र सरकार के लॉक डाउन बढऩे की तिथि के साथ ही रेलवे मंत्रालय ने ट्रेनों के संबंध में नया आदेश जारी करते हुए यात्री ट्रेनों को 2 मई तक रद्द कर दिया है। रेलवे मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आम लोगों को आवश्यक साम्रागी की कमी न हो इसके लिए माल गाडिय़ों के साथ ही शुरू की गई स्पेशल पार्सल ट्रेन सेवा लॉक डाउन के दौरान चलती रहेगी। रेलवे मंत्रालय ने यात्री ट्रेनों के 3 मई तक रद्द करने की धोषणा करने के साथ ही आईआरसीटीसी ने अपने साईड में कोरोना वायरस की वजह से ट्रेनों के रद्द होने की वजह से टिकटों को कैंसल करने का मैसेज जारी किया है। साथ ही टिकटों के फुल रिफंड एकाउंट में पहुंचने की जानकारी भी दी है। 3 मई के बाद भी ट्रेनों को रिजर्वेश पर सस्पेंस बरकरार रखा है।