May 10, 2024

मोहल्लों को स्वच्छ रखना भी महामारी के खिलाफ एक जंग


बिलासपुर. हर सुबह 5 बजे देवरीडीह तोरवा से दस किलोमीटर की दूरी तय कर शहर के वार्ड नंबर 19 में सफाई के कार्य में तत्परता से लग जाने वाले नरेन्द्र बेरिया भी कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।  नरेन्द्र का कहना है कि उसे संक्रमण का भय नहीं है क्योंकि वह कोविड से सुरक्षा के दोनों डोज लगवा चुका है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, गल्ब्स और सैनेटाइजर का उपयोग करते हुए अपनी ड्यूटी करता है। वह नगर निगम बिलासपुर की सफाई ठेका कम्पनी वायन सर्विस लिमिटेड का कर्मचारी है। यहां वह विगत ढाई वर्षों से काम कर रहा है।


गत वर्ष कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में भी उनकी ड्यूटी नहीं रुकी क्योंकि इस कार्य को अपनी महत्वपूर्ण जवाबदारी समझता है। गर्मी हो, बारिश या कड़ाके की ठंड हो, हर मौसम में वह समय पर अपने काम में हाजिर होता है। वह प्रयास करता है कि जिस मोहल्ले में वह ड्यूटी कर रहा है वह स्वच्छ रहे। खास बात यह है कि अपने काम को आनंद लेते हुए करता है। कोरोना संक्रमण के दौरान जब सड़कों में निकलने से घबराते हैं तब भी नरेन्द्र अपना कार्य मुस्तैदी से कर रहा है। नरेन्द्र को 9500 रुपये वेतन मिलता है। साथ ही उसे यूनिफॉर्म भी कंपनी की ओर से दिये जाते हैं। वह जानता है कि महामारी के इस दौर में साफ-सफाई का कितना महत्व है। इसीलिये यह फ्रंटलाइन वर्कर, कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उसका कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये स्वच्छता भी बहुत जरूरी है। लोग अपने घर के अलावा आसपास को भी स्वच्छ रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post युवा शक्ति को हनुमान जी की पूजा से अधिक उनके चरित्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है
Next post सांसद अरुण साव ने कोरोना मरीजों के इलाज हेतु रेलवे महाप्रबंधक से की मुलाकात
error: Content is protected !!