ईरान में कोरोना वायरस का कहर जारी, खेल गतिविधियों पर लगी रोक 20 मई तक बढ़ी
तेहरान. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से ईरान (Iran) में सभी तरह की खेल गतिविधियों पर लगी रोक को 20 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ईरान में कोविड-19 बीमारी से अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक न्यूज एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, यह घोषणा मंगलवार को कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति बनाने और लागू कराने वाले राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा की गई.
फरवरी के मध्य में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद ईरान के खेल मंत्रालय ने देश में सभी तरह की खेल गतिविधियों को 18 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था. इस बीच, ईरान की महिला फुटसाल खिलाड़ी फरेश्ते करीमी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एएफसी की ब्रेक द चैन अभियान से जुड़ गईं हैं.
करीमी ने एक वीडियो में कहा, “यह पहली बार है जब पूरी दुनिया एक एक खास चुनौती का सामना कर रहा है.” उन्होंने उम्मीद जताई कि वायरस जल्द हारेगा. ईरान में अब तक कोरोना के 75000 से ज्यादा मामले सामने का चुके हैं. ईरान सरकार की कोशिश है हालात फिर से सामान्य हो जाएं