May 17, 2024

Ind vs Eng : अहमदाबाद के नए स्टेडियम में इस बात से परेशान हुए कोहली, कही ये बात


अहमदाबाद. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चिंता जताई कि अहमदाबाद के नए स्टेडियम पर लाइट्स से दिक्कत आ सकती है और खिलाड़ियों को जल्दी ही खुद को इसके हिसाब से ढलना होगा.

दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेडिशनल फ्लडलाइट्स नहीं है, बल्कि छत के अनुसार ही एलईडी लाइट्स फिट की गई हैं. यह दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम के ‘रिंग ऑफ फायर’ की तरह है, जिससे फील्डिंग करने वाली टीम को दिक्कत आ सकती है.
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टॉस के समय कहा, ‘यहां माहौल काफी रोमांचक है. मैं सीटों के रंग से ज्यादा लाइट्स को लेकर चिंतित हूं.’

कोहली ने कहा, ‘ऐसी लाइट्स में गेंद को देखना मुश्किल होता है. इसी तरह के स्टेडियम में हमने दुबई में भी खेला है. इसके अनुरूप जल्दी ढलना होगा.’ दुबई में पिछले साल आईपीएल के दौरान इस तरह की लाइट में कई आसान कैच भी फील्डरों से छूटे थे.

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से शतक नहीं बना पाए हैं. विराट कोहली ने आखिरी बार बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ नवंबर 2019 में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद से ही कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पं. सिद्धनाथ मिश्र को छत्तीसगढ़ कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच के सदस्यों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की
Next post Twitter के मालिक Jack Dorsey भी हुए Bitcoin के दीवाने, इन्वेस्ट किए इतने मिलियन डॉलर
error: Content is protected !!