April 19, 2020
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविंद्र सिंह ने साथियों के साथ मिलकर गरीबों को बांटे सब्जियों और फल के पैकेट
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व नगर निगम के पार्षद श्री रविन्द्र सिंह ने कोरोना महामारी के समय अपने साथियों के साथ अलग अलग क्षेत्रो में पहुँच कर गरीब व जरुरत मंदो को सब्जी व फल वितरण किये । इस पुनीत कार्य में श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर के अलावा सर्वश्री रज्जु अग्रवाल, आनंद खेमका, पंकज बर्ड़े, शिवा मुदिलयार, हरीश तिवारी, चन्द्रहास शर्मा, उत्तम चटर्जी, राघवेन्द्र सिंह, परेश श्रीवास्तव, संजय दवे, प्रशांत पाण्डेय, सतोष चौहान, रिन्कु परिहार, बटी अग्रवाल, बबलु केशरवानी, संदीप मिश्रा, गुड़्ड़ु चदेल, पियुष अग्रवाल, संदीप सिंह, मुकेश दुबे, संगीता मोईत्रा, विक्की नानवानी, अजय तिवारी, सन्नी चौहान, निटु परिहार, रितिक सिंह, नरेन्द्र सिंह, जे के बंजारे, पिन्टु आड़ील, योगेश पिल्ले, अजय पंत, उदय गंगवानी, मनोज साहु, जावेद खान, संजय यादव, कर्ण सिंह, हरीश चेलकर, दिलीप साहु, मजीत यादव, नेब्रोन मसीह,साईम सिंह, मृत्युज्य तिवारी एवं पप्पू विष्ट, आदि शामिल थे।