विधिवत सम्पन्न हुई ऑनलाइन विवाह, रिश्तेदारों ने वीडिओ के माध्यम से दिया वर-वधु को आशीर्वाद
रायपुर.दोनों की हल्दी भी लगी,मेंहदी भी रचाई सारी रस्में ऑनलाइन कराई,मंडप भी सजा शहनाई भी बजी ले ढोल- भी बजा ,लॉकडाउन के कारण बारात नहीं निकली ,लोगों की भीड़ नहीं हुई ,पर दूल्हे के सर सेहरा बंधा और दुल्हन सज क़र फेरों पर आयी,ठीक पांच बजे विवाह की विधि शुरू हुई पंडित जी ने मंत्रोच्चार शुरू किया, इस विवाह को संपन्न कराया आई बी सी फेम सेलेब्रटी पंडित पी.एस.त्रिपाठी ने ,अमेरिका, कनाडा, पुणे, रायपुर और बरेली के सैकड़ों रिश्तेदार वर और वधू को ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से आशीर्वाद देने को इकठ्ठा हुए. दुनिया भर की मीडिया ने इस विवाह को कवर किया शादी डॉट कॉम और लियो बरनॉर्ट लि. ने इस विवाह को पूरी दुनिया भर में पहुँचाया. सबसे सुखद बात यह रही की पूरी शादी निशुल्क थी. देव पूजन के साथ हुई शुरू हुई विवाह की विधि में वर पूजन हुआ.
कन्या पूजन हुआ, शाखोच्चार और कन्यादान भी हवन हुआ, सप्तपदी हुई, भगवान के फेरे भी लिए, ध्रुवदर्शन के साथ वर वधु को रिश्तेदारों ने ऑन लाइन आशीष भी दिया. इधर कुछ लोगों के इस तरह के विवाह की प्रक्रिया पर भी लगाए प्रश्न चिन्ह. मगर इस कोरोना महामारी ने मानव जीवन को जबर्दस्त प्रभावित किया. सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग ने भारत में बहुत सारी रीते बदल गयी ,अब बिना स्नान के शव का सीधे दाह कर्म हो रहा है और फिर कोई ऊर्ध्वदैहिक क्रिया नहीं ,कोई शांति पाठ नहीं, कोई, उठावना नही. ऑनलाइन ने हमारे जीवन पर बहुत पहले से असर दिखना शुरू करअब ऑनलाइन शॉपिंग ऑनलाइन पूजा ऑनलाइन मन की बात और अब ऑन लाइन शादी ,वैसे इंटरनेट के युग में बहुत कुछ बदला ,मगर जीवन की जिजीविषा जस की तस है.
असल में जिन बच्चों का मार्च,अप्रैल और मई में विवाह तय हो चुका था लॉक डाउन के चलते उनके अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है खास कर जो बच्चे विदेशों में रहते हैं जिनको बहुत थोड़ी छुट्टियां मिलती हैं और जो लॉक डाउन के चलते अलग अलग जगह फंसे पड़े हैं, उनके लिए खास कर ज्यादा परेशानियाँ हैं ऐसे में भारतीय सनातन की रीत मानते हुए दो परिवारों ने ऑन लाइन विवाह की मंजूरी दी और विवाह हुआ भी पूरी रीति रिवाजों के साथ हुआ.
हालाँकि समाज में अभी भी इस परिस्थिति में देश का कानून का पालन करते हुए इस ऑनलाइन शादी की झिझक दिखी, इस ऑन लाइन शादी में पुराने लोगों और कर्मकांडियों का विरोध भी किसी स्तर पर दिखा.मगर आज डांग और नारंग परिवार ने ख़ुशी देखी.इस ऑनलाइन विवाह की खबर ने विश्व भर में धूम मचा दी ,बहुत सारी बुरी खबरों के बीच एक बढ़िया खबर ने जमानें भर की मीडिया की सुखियाँ बटोरी.रायपुर के शंकर नगर में रहने वाले संदीप डांग के बेटे सुषेण का विवाह बरेली के कृष्ण कुमार नारंग की बेटी कीर्ती नारंग के साथ दो साल पहले तय हुआ था और 19 अप्रैल को डेस्टीनेशन वेडिंग होनी थी.
इसके लिए उत्तराखंड के एक रिजॉट्स को बुक भी किया गया था नाते-रिश्तेदारों को निमंत्रण भी जा चुका था,शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं,लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो गया।चूंकि विवाह तय मुहूर्त पर ही कराया जाना था,इसलिए वर और वधू पक्ष ने ऑनलाइन सुविधा के इस जमाने में तकनीक के सहारे शादी कराने का फैसला किया दोनों परिवारों ने एक निजी कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन शादी का फैसला लिया।