विजेंदर सिंह की दरियादिली आई सामने, बीमार बॉक्सर डिंको सिंह के लिए जुटा रहे हैं रकम
नई दिल्ली. भारत के अनुभवी मुक्केबाज विजेंदर सिंह (Vijender Singh) और मनोज कुमार (Manoj Kumar) एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विनर मुक्केबाज डिंको सिंह (Dingko Singh) के लिए रकम जुटायेंगे जो लिवर कैंसर से जूझ रहे हैं और इलाज के लिए 25 अप्रैल को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया जा रहा है. इन दोनों के अलावा कुछ अन्य मुक्केबाजों और कोचों ने वाट्सअप ग्रुप बनाया है और 1 लाख रूपये जमा करके सीधे डिंको के खाते में भेजे जाएंगे.
विजेंदर ने कहा ,‘‘हमारा एक वाट्सअप ग्रुप है जिसका नाम है ‘हममें है दम. ’ मनोज ने इस पर डिंको के बारे में लिखा. हमने उनके बैंक खाते की जानकारी ली और अब पैसे इकट्ठे कर रहे हैं.’’ ये काम मंगलवार की शाम को शुरू हुआ. इसमें सभी ने एक हजार से लेकर 25000 तक का योगदान दिया है.
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विनर विजेंदर सिंह ने कहा ,‘‘हमने 1 लाख रूपये से ज्यादा रकम जमा कर लिए हैं जो सीधे उनके अकाउंट में जाएंगे. मैंने 25,000 रूपये दिए हैं. किसी ने 11000 तो किसी ने 5 हजार दिए हैं.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ डिंको हमारा हीरो है. हर मुक्केबाज का फर्ज है कि संकट के इस दौर में एक दूसरे की मदद करे.’’ मनोज ने कहा ,‘‘यह हमारा फर्ज है. योगदान चाहे बड़ा हो या छोटा, हर रकम मायने रखती है. हमें उसके साथ खड़े होना है.’’