April 24, 2024

इस बल्लेबाज को टीम में रखती है CSK तो जीत जाएगी फाइनल! कोलकाता की होगी हार?


दुबई. चेन्नई की टीम ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज दिए, जिन्होंने ना सिर्फ CSK बल्कि देश और दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी. CSK टीम 9वीं बार IPL के FINAL में पहुंची, तो इसका सबसे बड़ा कारण उसके बल्लेबाज रहे हैं. CSK के बल्लेबाजों ने हर मैदान को अपना घर समझा और हमेशा गेंद को दर्शकों के पास भेजा. चाहें धोनी हों, मुरली विजय हों, शेन वॉटसन हों, या माइक हसी, लेकिन इन सबसे बढ़कर एक बल्लेबाज ऐसा भी है, जो ना सिर्फ चेन्नई की बल्लेबाजी की रीढ़ बना बल्कि CSK के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए. बांए हाथ का ये तूफानी बल्लेबाज छक्के लगाने के लिए महशूर है, जिसने ना सिर्फ चेन्नई बल्कि भारतीय टीम पर भी अपनी छाप छोड़ी. जी हां हम बात कर रहें हैं, सुरेश रैना की, चेन्नई के चिन्ना की, धोनी के भरोसेमंद साथी की, जिसने हर मुश्किल से टीम को निकाला.

IPL के सदाबहार बल्लेबाज रैना

सुरेश रैना को चेन्नई ने पहले तीन साल के लिए टीम में रखा पर फिर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को अंगद का पांव बना दिया, जिसने आज तक CSK टीम से हिलने का नाम नहीं लिया. रैना ने IPL में 5528 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. वे ऐसे बल्लेबाज हैं. जो मैदान के किसी भी कोने पर स्ट्रोक लगा सकते हैं. कवर के ऊपर से छक्का लगाना उनकी सबसे बड़ी ताकत है. चेन्नई के फैंस उन्हे प्यार से चिन्ना बुलाते हैं. वे 2008 से ही CSK से जुड़े हैं. वही 2016 और 2017 में वे GURJRAT LIONS की तरफ से खेले. CSK का टीम मैनेजमेंट उन्हें कभी भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है.

साझेदारी बनाने में माहिर रैना

सुरेश रैना भारत के लिए पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा. वर्ल्ड कप 2011 में उनके द्वारा निभाई गई साझेदारी आज भी फैंस को याद हैं. विकेट के बीच उनकी दौड़ बहुत ही अच्छी है. वे रन ऐसे चुरा लेते हैं, जैसे आंखों से शुरमा चुराया जाता है. बल्लेबाजी के साथ-साथ वे बेहतरीन गेंदबाज भी हैं. जिन्होंने समय-समय पर अपनी टीम को जीत दिलाई. स्पिन पिचों पर वे खासे सफल रहे हैं.

शानदार फील्डर रैना  

जिस तरह निशानेबाज अपने निशाने पर गोली चलाता है. उसी तरह रैना गेंद को विकेट पर  बड़ी ही फुर्ती से मारते हैं. वो बहुत ही चपल फील्डिंग करते हैं. रैना दुनिया के बेहतरीन फिल्डर में से एक हैं. जितनी बार चेन्नई फाइनल खेली है. रैना उसमें खेले है. IPL 2021 में रैना ने 12 मैचों में 160 रन बनाए हैं. उन्हे बड़े मैचों का भरपूर अनुभव है. वे जानते हैं, दबाव को कैसे झेलना है. धोनी कोलकाता के साथ होने वाले फाइनल से उन्हे अपनी टीम में जरूर रखना चाहेंगे. CSK के पिछले 3 मैचों में नहीं खेले हैं रैना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चेन्नई और IPL ट्रॉफी के बीच रोड़ा बनेगा धोनी का ये बड़ा दुश्मन, साबित होगा बुरा सपना
Next post VIDEO : इस मंदिर के भगवान साल में एक बार देते है दर्शन, जानिए क्या खासियत है इस मनोकामना मंदिर की
error: Content is protected !!