April 28, 2024

अपने कप्तान से झगड़े के बाद आई थी मुश्किलें, नहीं मानी हार, अब टीम इंडिया में हुए शामिल

नई दिल्ली. भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को नेशनल टीम में चुने जाने के बाद मुबारकबाद देते हुए कहा कि बड़ौदा में जन्मे क्रिकेटर को काफी कठिन दौर से गुजरना पड़ा है.

इरफान पठान ने दी मुबारकबाद

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप एक मुश्किल दौर से बाहर आए, आप लड़ते रहे, परफॉरमेंस देते रहे. आप पर बहुत गर्व है. भारतीय टीम में चुने जाने पर हुड्डा को बधाई.  इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं. रवि बिश्नोई और अवेश खान को भी बधाई.’

दीपक हुड्डा ने खुद को किया साबित

ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) और विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की वनडे टीम में अपनी जगह बनाई है.

क्रुणाल पांड्या से हुआ था विवाद

उस वक्त के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के साथ कथित तौर पर एक जुबानी जंग के बाद 26 साल के दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बड़ौदा (Baroda) टीम छोड़ दी थी. वो राजस्थान (Rajasthan) की तरफ चले गए और पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2021 की शुरुआत की. हुड्डा के साथ, रवि बिश्नोई और अवेश खान को भी भारतीय वनडे टीम में मौका दिया गया है.

‘कप्तान ने दी थी गाली’

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने तब कहा था, इस वक्त मैं दुखी, निराश और दबाव में हूं. पिछले कुछ दिनों से मेरे टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या टीम के खिलाड़ों रिलायंस स्टेडियम वड़ोदरा में हिस्सा लेने आई दूसरे राज्य की टीमों के सामने मुझे गाली भरे शब्दों में जलील किया.’

रोहित की हुई वापसी

बीसीसीआई (BCCI) ने 26 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की का ऐलान किया, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की अगुवाई करेंगे.

‘हिटमैन’ को लगी थी चोट

चोट की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से अपनी चोट से उबर चुके हैं और टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जरूरी फिटनेस टेस्ट पास किया, जिसके बाद उन्होंने सीनियर सेलेक्शन कमेटी के साथ मीटिंग में हिस्सा लिया.

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.

भारत-वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर्स सीरीज

पहला वनडे- 6 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 11 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)

पहला टी20- 16 फरवरी 2022 (कोलकाता)
दूसरा टी20- 18 फरवरी 2022 (कोलकाता)
तीसरा टी20- 20 फरवरी 2022 (कोलकाता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस टीम के 9 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, 2 मैचों को करना पड़ा कैंसिल
Next post मुझे नेगेटिव शेड के रोल पसंद हैं : फिरोज़ खुर्शीद खान
error: Content is protected !!