बहराइच में 8 लोग टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले, एक नेपाली नागरिक भी शामिल
बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 8 कोरोना वायरस (Coronavirus) संदिग्धों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन कोरोना संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भेजा गया था. वहां जांच रिपोर्ट में इन 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
अभी तक बहराइच जिले का एक भी आदमी के COVID-19 की बीमारी से पीड़ित नहीं था. लेकिन अब एक साथ 8 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. इन 8 लोगों को एहतियात के तौर पर पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था. इनमें कोरोना के लक्षण भी नहीं थे. संदिग्ध मानकर इन लोगों की जांच करवाई गई थी.
बता दें कि इन 8 लोगों में 7 पुरुष और 1 महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यूपी के इस जिले की सीमा नेपाल के साथ लगती है. इन 8 लोगों में एक नेपाली नागरिक भी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 53 डिस्ट्रिक्ट में 1,449 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि 173 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में कोरोना से 21 लोगों की अभी तक मौत हुई है.