क्या चीन को वापस लौटाई जाएगी खराब PPE किट की खेप? स्वास्थ्य मंत्री ने दिया यह जवाब
नई दिल्ली. मोदी सरकार (Modi Govt) ने बड़ा फैसला लिया है. चीन या अन्य देश से आई खराब PPE किट की खेप वापस लौटाई जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में ही उन्होंने यह जानकारी दी. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) का संक्रमण अभी तीसरी स्टेज पर नहीं पहुंचा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि किट का अभी भुगतान नहीं किया गया है. जो भी किट है, जहां से हैं आई है, चाहे चीन से हो, वापस की जाएंगी. हमने अभी पैसे नहीं दिए हैं.”
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि रिसर्च उद्देश्य से इस टेस्ट किट को इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन इस डिटेल को वो जारी करने वाले हैं. आइसीएमआर की गाइडलाइन आने के बाद आगे बढ़ें.”
उन्होंने कहा, :तीन या चार महीने इस वायरस की आयु है. जब से ये पता चला है कि इसके खिलाफ एंडीबॉडीज बनती है, एंटीबॉडीज टेस्ट को कई देशों ने इस्तेमाल किया है. हम लोगों ने कई सारी किट्स को उपलब्ध कराया. इस टेस्ट को करना जब सबने शुरू किया तो कई फीडबैक मिले. कहीं 5 फीसदी कहीं 71%, कहीं 30% सफलता की बात आई. फिर हमने इसे संज्ञान में लेकर इसे रोकने को कहा. आइसीएमआर आगे की रणनीति के बारे में देश को बताएगी.”