शहर में ठहरे छात्रों से विधायक शैलेष ने मुलाकात की


बिलासपुर. राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने गए दुर्ग संभाग के बच्चों को बिलासपुर के द जैन इंटरनेशनल स्कूल में ठहराया गया है। राजस्थान से छत्तीसगढ़ लाने के बाद सभी बच्चों को अलग-अलग मुख्यालयों में क्वॉरेंटाइन किया गया है ।इसी दौरान दुर्ग के बच्चे द जैन इंटरनेशनल स्कूल में ठहराए गए हैं। इस अभियान में शुरू से प्रमुख भूमिका निभाने वाले बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे मंगलवार को भी दिन भर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे ।मंगलवार शाम को सभी बच्चों की जांच की गई थी और सभी स्वस्थ पाए गए थे लेकिन इस दौरान कुछ अभिभावकों ने भोजन और व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद बुधवार को भी बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे बच्चों से मिलने पहुंचे और उनसे बातचीत भी की। राहत की खबर यह है कि द जैन इंटरनेशनल स्कूल में ठहराए गए सभी बच्चों ने व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि वे यहां पर खुश है और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही। विधायक शैलेश पांडे ने इस दौरान यहां मौजूद अधिकारियों से भी चर्चा करते हुए बच्चों की जरूरतों पर ध्यान देने के निर्देश दिए है। फिलहाल बच्चों के साथ यहां क्वॉरेंटाइन पर मौजूद अधिकारियों और बच्चों के अभिभावकों ने भी व्यवस्थाओं से संतुष्टि जाहिर की है। यहां बड़ी संख्या में छात्राएं भी है लिहाजा उनके लिए सुरक्षा और अतिरिक्त इंतजाम की आवश्यकता पड़ रही है। इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है । सभी को इंतजार है कि कब 14 दिन की मियाद पूरी हो और यह बच्चे अपने अपने घर लौटे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!