शराबबंदी के इतने बड़े हितैषी थे तो 15 साल रमन सरकार में बृजमोहन काहे चुप रहे

रायपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार  करते हुए कहा है कि जैसे राक्षस की जान पिंजरे के तोते में बसती थी वैसे ही भाजपा नेताओं के प्राण भी शराब की तस्करी और शराब के अवैध कारोबार में बसते हैं। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अवैध शराब तस्करी करते, बेचते और पीते पकड़ाये आरोपियों के नामों की सूची एक बार पढ़ तो लें। भाजपा के जिला पदाधिकारियों से लेकर मंडल अध्यक्षों तक शराब तस्करी में संलिप्त पाये गए हैं। एक और पूरे देश में लॉक डाउन है और लॉक डाउन के बावजूद शराब बेचते और पीते भाजपा के नेताओं के पकड़ आने के मामले उजागर हो रहे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश से अवैध शराब की तस्करी हो रही है । छत्तीसगढ़ में तो शराब तस्करी पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने पूरे पुलिस महकमे को दिए हैं शराब तस्करी पर  कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
अवैध शराब की तस्करी बेचने और पीने पिलाने में संलिप्त भाजपा नेताओं को बचाने के लिये बयानबाजी का सहारा लेने का धरमलाल कौशिक  शहीद भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि एक युकां नेता के कथित शराब तस्करी में संलिप्त होने के आरोप लगते ही कांग्रेस ने उसे बिना कारण बताओ नोटिस दिए और बिना जवाब देने का अवसर दिए निष्कासित करने की कड़ी कार्यवाही की है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बताएं कि बस्तर से लेकर जशपुर तक शराबतस्करी और अवैध शराब बेचने पीने पिलाने में संलिप्त पाए गए भाजपा नेताओं पर अभी तक भाजपा ने कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं की ?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!