हैदराबाद के लिंगमपल्ली से मजदूरों को लेकर हटिया जा रही ट्रेन शाम को पहुंची बिलासपुर
बिलासपुर.हैदराबाद के लिंगमपल्ली से मज़दूरों को लेकर रांची के पास हटिया की ओर रवाना हुई ट्रेन शुक्रवार शाम 5 बजकर 17 मिनट में बिलासपुर पहुंची ।3 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि अब सभी मजदूर छात्र और अन्य वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे लोग अपने अपने घर लौट सकेंगे। जिसके बाद हैदराबाद में फंसे करीब 12 सौ मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है ,जो लिंगमपल्ली से होकर हटिया जा रही है, 28 बोगी वाली इस ट्रेन में झारखंड, उड़ीसा, बिहार के मजदूर सवार हैं। तेलंगाना छत्तीसगढ़ झारखंड और बिहार राज्य सरकार के समन्वय से चलाई जा रही यह ट्रेन शुक्रवार सुबह लिंगमपल्ली से रवाना हुई जो रात 1:00 बजे हटिया पहुंचेगी , जहां से बसों की मदद से मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान यहां जिला पुलिस के अलावा आरपीएफ और जीआरपी जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे । सभी यात्रियों के लिए बिलासपुर स्टेशन से ही फूड पैकेट और पानी की सप्लाई हुई।