रतनपुर में महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रतनपुर. ग्रामीण अंचल जाली से चोरहा देवरी में कच्ची अवैध महुआ शराब परिवहन करने के संबंध में रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला । तब रतनपुर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में टीम बनाकर अकलतरी मोड़ के पास नाकेबंदी किया गया । इस दौरान दो युवक खैरा डगनिया की ओर से मोटरसाइकिल में अवैध शराब लेकर आ रहे थे । जिसकी तलाशी लेने पर 12 लीटर कच्ची महुआ शराब रतनपुर पुलिस ने जप्त कर लिया । जिसके पश्चात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले आई । जहां पर इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में रतनपुर पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम जाली से चोरहा देवरी में अवैध शराब लेकर आ रहे हैं । जिसे गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण अंचल अकलतरी मोड़ ग्राम चोरहा देवरी में नाकेबंदी किया गया । इस दौरान खैरा डगनिया की ओर से आ रहे वाहन मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना क्रमांक — सीजी –10 –w –8286 को पकड़ कर पूछताछ किया गया । तब वाहन चालक ने अपना नाम सीताराम केवट एवं पीछे बोरी लेकर बैठे व्यक्ति के द्वारा अपना नाम हीरा लाल केवट बतलाया गया । हीरालाल केवट द्वारा रखे बोरी को चेक करने पर अंदर रखें प्लास्टिक डिब्बे में देसी महुआ शराब भरा मिला । जो सीताराम केवट एवं हीरालाल केवट को शराब रखने के संबंध में अधिकार पत्र पेश करने पृथक नोटिस दिया गया । जोकि कोई दस्तावेज मौके पर नहीं दिखा पाए । तब रतनपुर पुलिस ने आरोपी हीरालाल केवट पिता चनाराम केवट उम्र 45 वर्ष निवासी जाली के कब्जे से एक 15 लीटर वाले सफेद रंग के प्लास्टिक डिब्बा में भरा हुआ लगभग 12 लीटर हाथ भट्टी का बना देसी महुआ शराब एक बोरी में भरा हुआ पाया गया । जिसकी कीमत 12 सौ रुपये करीब एवं आरोपी सीताराम केवट पिता फागूराम केवट उम्र 30 वर्ष ग्राम लगरा सरकंडा के कब्जे से शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना क्रमांक — सीजी –10 –w –8286 को जब्त कर रतनपुर पुलिस थाना ले आई । जहां पर संयुक्त रूप से अवैध शराब परिवहन करते पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है ।