
IG ने मुंगेली जीपीएम जिला के थाना/चौकी में लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा
बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी द्वारा बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों में लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा के क्रम में जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और जिला मुंगेली के लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा हेतु वचुअर्ल बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में विगत ढाई माह के भीतर जिला मुंगेली में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन में जिले में लंबित 197 मर्ग प्रकरणों में से 100 मर्ग प्रकरणों का तत्परतापूर्वक विधिसम्मत निराकरण करना पाया गया, इस अच्छी कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली की सराहना की गई।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिले के थाना/चौकी में लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित पर्यवेक्षणकर्ता राजपत्रित अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए उन्हें स्वयं सभी लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और पुलिस अधीक्षक मुंगेली को निर्देशित किया गया कि मर्ग के प्रकरणों में हुई त्रुटियों के संबंध में संबंधित त्रुटिकर्ता पर्यवेक्षकर्ता अधिकारियों, थाना प्रभारियों व जांचकर्ता अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया जाकर अविलंब अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मर्ग प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया कि कई प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, विसरा रिपोर्ट, हस्तलिपि विशेषज्ञ की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने से मर्ग प्रकरण को लंबित रखा गया है, जिस पर आपत्ति जताते हुए संबंधित रिपोर्ट प्राप्त कर मर्ग प्रकरणों के जल्द निराकरण हेतु निर्देश दिया गया है।
थाना/चौकी में ऐसे मर्ग प्रकरण जिनमें समय पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने में परेशानी हो रही हो अथवा लंबी अवधि व्यतीत होने के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिल पा रहे हों, तो ऐसे प्रकरणों को कलेक्टर द्वारा आयोजित समय-सीमा बैठक (टी.एल. मीटिंग) में आवश्यक रूप से सीएमएचओ से साझा कर समन्वय में कार्य करते हुए प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने निर्देश दिये गये साथ ही ऐसे मर्ग प्रकरण जिनमें एफएसएल से रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है ऐसे प्रकरणों में रिपोर्ट प्राप्त कर आगामी कार्यवाही की जावे।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नवविवाहिता से संबंधित मर्ग प्रकरणों की जांच अत्यंत संवेदनशीलता से किये जाने, मर्ग प्रकरणों में जप्त विसरा को बिना विलंब किये परीक्षण हेतु भेजने एवं रिपोर्ट प्राप्त कर प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने तथा मर्ग प्रकरणों के विधिवत निराकरण पश्चात थाना/चौकी में रखे गये विसरा का नियमानुसार नष्टीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला, अति.पु.अधी. अर्चना झा, पु.अनु.अधि.गौरेला अशोक वाडेगांवकर तथा जिला मुंगेली से पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, उ.पु.अधी.लोरमी माधुरी धिरही, उ.पु.अधी. साधना सिंह, पु.अनु.अधि.मुंगेली एस.आर.धृतलहरे, निरी. नरेंद्र बहादुर सिंह सहित रेंज कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं।