जब बॉक्सिंग के बादशाह को मिली थी उनकी बेगम, जानिए मैनी पैक्वे और जिंकी की लव स्टोरी


नई दिल्ली. बॉक्सिंग को पसंद करने वाले फैंस ने मैनी पैक्वे (Manny Pacquiao) का नाम जरूर सुना होगा. फिलिपींस के 42 साल के पैक्वे को उनके देश में एक जीती-जागती हस्ती माना जाता है. पैक्वे वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलग-अलग भार वर्ग के कई मुकाबलों में जीत हासिल कर चुके हैं. पैक्वे राजनीति से भी जुड़े हैं. अपने मुक्केबाजी के इतिहास में पैक्वे 71 में से 62 मुकाबले जीते हैं. इनमें से पैक्वे ने 39 नॉक आउट जीत दर्ज की है. उनका प्रदर्शन ये साबित करता है कि वो कितने कामयाब बॉक्सर रहे हैं.

कहते हैं कि हर कामयाब इंसान के पीछे एक औरत का हाथ होता है, पैक्वे आज जो कुछ भी हैं उसमें उनकी पत्नी जिंकी जमोरा (Jinkee Jamora) का बहुत बड़ा योगदान है. पैक्वे और जिंकी को फिलीपींस का ‘पावर कपल’ कहा जाता है. दोनों एक कामयाब राजनेता भी हैं और इस जोड़ी ने कई सारे रियलिटी शोज़, स्पेशल टीवी प्रोग्राम और विज्ञापन में एक साथ हिस्सा लिया है. दोनों की शादी 10 मई साल 2000 को हुई थी. आज इनके 5 बच्चे हैं जिनके नाम हैं, इमानुएल जूनियर, प्रिंसेज, इजराइल, क्वीन एलिजाबेथ और माइकल हैं.

मैनी पैक्वे फिलीपींस के सीनेटर भी हैं जो दो बार चुने जा चुके हैं, साल 2012 में उनकी पत्नी जिंकी जमोरा सारंगनी प्रांत की डिप्टी गवर्नर चुनी गई थीं, जिंकी को बाइबिल पढ़ने का काफी शौक है, उन्हें इस पवित्र किताब को पढ़ने से काफी प्रेरणा मिलती है. ऐसा नहीं कि दोनों के रिश्तों में कभी दरार नहीं आई. पैक्वे की कामयाबी ने उन्हें जुए की लत की तरफ धकेला, उनका कथित अफेयर फिलीपींस की एक्ट्रेस क्रिस्टा रानिलो (Krista Ranillo) के साथ हुआ. लेकिन इस सभी मुश्किलों से उबरते हुए पैक्वे और जिंकी ने अपने रिश्ते को मजबूत किया और आज उनकी शादी की 20वीं सालगिरह है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!