शराब व किराना दुकान में चोरी करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़ा


बिलासपुर.लॉक डाउन के दौरान शराब की बिक्री बंद हो गई थी, जिसके बाद शराब खरीदना आसान काम नहीं रह गया और लोगों को लाइन में लगकर शराब खरीदनी पड़ रही है। लेकिन एक चोर ने शौक पूरा करने के लिए लाइन में लगने की जगह शराब दुकान से शराब चुराना बेहतर समझा। सरकंडा बंधवापारा स्थित शासकीय शराब दुकान से 17 मई तड़के दुकान का ताला तोड़कर कोई चोर 48पाव देसी शराब , 12 नग देसी शराब बोतल चोरी कर ले गया था शराब चोरी की घटना से पुलिस परेशान थी , इससे पहले भी पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अरविंद नगर बंधवापारा सरकंडा मैं 12 मई को कोई चोर किराना दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से बीड़ी सिगरेट साबुन और करीब 8000 रु के अन्य कीमती सामान ले गया था, लॉक टाउन के दौरान नहीं मिलने वाले शराब, सिगरेट, बीड़ी के साथ लॉक डाउन में बार बार हाथ धोने के लिए इस्तेमाल होने वाले साबुन की चोरी यह बताने को काफी थी कि चोर के दिमाग में क्या चल रहा है। इस मामले में सरकंडा थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बंधवा पारा सरकंडा में ही रहने वाले मुक्कू उर्फ मुकेश वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की क्योंकि लोगों से पता चला कि चोरी वाले दिन मुक्कू शराब भट्टी के आसपास घूम रहा था। पूछताछ में उसने ही दोनों जगह चोरी कई बात स्वीकार कर ली। तलाशी में मुकेश वर्मा के पास से पुलिस को 48 पावर देसी प्लेन शराब, 12 नग देसी प्लेन शराब से भरी बोतल बरामद हुआ। पता चला कि शराब पीने का शौकीन मुकेश 5 पाव देसी प्लेन शराब पहले ही गटक चुका था। वही किराना दुकान से की गई चोरी के भी अधिकांश सामान मुकेश के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसी दौरान सरकंडा पुलिस ने फरार पांच स्थाई वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!