May 19, 2020
मेयर ने जबड़ापारा में चल रहे सफाई कार्य का किया निरीक्षण लोगों से की बातचीत
बिलासपुर. मेयर रामशरण यादव और एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने मंगलवार को जबड़ापारा वार्ड क्रमांक 61 में चल रहे नाली-नाला सफाई कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वार्ड के लोगों से भी सफाई के संबंध में बातचीत की। मेयर रामशरण यादव ने बरसात के पूर्व शहर के नाले नाली की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के तहत अलग अलग वार्डों में नाले नालियों की सफाई चल रही है, जिसका मेयर रामशरण यादव हर रोज निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार को मेयर रामशरण यादव और एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने जबड़ापारा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर श्री यादव ने पैदल चलकर सफाई कार्य का जायजा लिया और समय पर नाला-नाली की सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर ने वार्ड के लोगों से भी नियमित सफाई कार्य के संबंध में चर्चा की, जिसपर लोगों ने सफाई कार्य पर संतुष्टि जहीर की। निरीक्षण के दौरान पार्षद विजय ताम्रकार उपस्थित थे।