महापौर रामशरण यादव ने लिया शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई कार्यों का जायजा


बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव इन दिनों लगातार शहर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चलने वाले कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला के साथ मिल कर विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।‌इस दौरान उन्हें जहां भी कोई समस्याएं दिखीं, वहां अधिकारियों को निर्देशित कर उसके जल्द समाधान की बात कही। इस अवसर पर शेख असलम ,एमआईसी मेंबर व पार्षद बजरंग बंजारे, पार्षद पुष्पा तिवारी, अजीत ठाकुर, राजू दुबे, अशोक सराफ, भरत जुरयानी, स्वास्थ्य निरीक्षक दीपक पंकज, करुण यादव, राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, राहुल यादव, प्रेमशंकर राठौर सहित अन्य अनेक लोग उनके साथ मौजूद थे। आज बुधवार को महापौर श्री रामचरण यादव ने शहर के जिन वार्डो में जाकर वहां चल रहे साफ-सफाई कार्यों का निरीक्षण किया उनमें,वार्ड क्रमांक 23 इंदू चौक, मगरपारा रोड, वार्ड क्रमांक 29 तारबहार, वार्ड क्रमांक 41 पटेल पारा तोरवा, वार्ड क्रमांक 53 घासीदास चौक, चिगराजपारा और वार्ड क्रमांक 66 बघवा मंदिर सरकंडा आदि प्रमुख थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!