May 12, 2024

महिला कांग्रेस द्वारा बेतहाशा महंगाई और इसके लिए जिम्मेदार केंद्र सरकार के खिलाफ दिया गया धरना

बिलासपुर. जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  मोहन मरकाम और प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा  फूलो देवी नेताम के निर्देश पर भाजपा की जनविरोधी नीतियो तथा बेतहाशा मंहगाई में वृद्धि के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष  अनीता लव्हात्रे ने केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा पेट्रोल , डीजल, खाद्य तेल , राहर की दाल मे बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज धरना दिया। इस मौके पर श्रीमती लव्हात्रे ने कहा कि जनता की परेशानी से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अवगत नही हैं। क्योकि मोदी जी पारिवरिक व्यक्ति नही है। अगर वे पारिवारिक होते। घर परिवार के साथ ही बच्चो को पढाने आदि का खर्च वहन करते तो शायद उन्हें भी पता रहता कि खर्च क्या होता है। कोविड-19 संक्रमण के कारण एक तो पूरे देश में  लाकडाउन की वजह से मजदूरो और मध्यमवर्गीय परिवारों का काम धाम काम बंद रहा।  उस पर दैनिक उपयोगी वस्तुओ की कीमतों में हो रही बेतहाशा मूल्य मे वृद्धि से जनता बेहद परेशान है । इसी तरह कोविड-19 से बचाने वाली वेक्सिन की भी भारत मे पूर्ति में पूरी तरह फेल साबित हुई भाजपा की की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की सभी योजनाऐ विफल रही हैं। और हमेशा ही उसकी कथनी और करनी मे बडा फर्क रहा है। और यह पार्टी हर तरह से झूठी साबित हुई है । धरना कार्यक्रम के पश्चात जिला महिला कांग्रेस द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर पौधारोपण किया गया। जिसमे जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे , उपाध्यक्ष प्रतिमा सहारे , लता रत्नाकर, सीमा पैकरा ,देव कुमारी , मनी पटेल, बीना सिंह ठाकुर, रंजीता सिंह ठाकुर , कुमारी बाई , पुन्नी बाई पोर्ते शामिल रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पार्किंग की जगह पर ही वाहन खड़ा करे : ट्रैफिक पुलिस
Next post डॉ. राजू डनसेना ने कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय महिला का सर्जरी कर बचाई जान
error: Content is protected !!