महापौर ने शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य का किया निरीक्षण
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव व स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला हर दिन शहर के वार्डो में दौरा कर वहां सफाई कार्य निरीक्षण व जनता की अन्य समस्याओं का समाधान और निदान कर रहें है। इस दौरान शुक्रवार को निरीक्षण करते हुए महापौर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के पूर्व शहर के सभी नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त कर ली जाए। शुक्रवार को महापौर श्री यादव ने कमिश्नर आफिस के सामने कुदुदन्ड, इन्दु चौक जरहाभाठा, यादव मोहल्ला टिकरापारा, मधुबन रोड़ दयालबंद, इरानी चौक चांटीडीह सरकंडा, फकीर मोहल्ला तालाब रोड़ तालापारा और अपोलो रोड़ सब्जी मंडी लिंगियाडीह सहित शहर के अन्य वार्डो में साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी मेम्बर जुगल किशोर गोयल, पार्षद उमेश चंद्र कुमार, पार्षद बन्धु मोर्या, पार्षद विष्णु यादव, पार्षद महेंद्र नेताम, पार्षद रामा बघेल, हफिज कुरैशी, राजू देवांगन, भरत जुरयानी, चिन्टू यादव,व स्वास्थ्य निरीक्षक प्रमोद दुबे, आलोक ठाकुर, दीपक पंकज, करुन यादव, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, प्रेमशंकर राठौर और राहुल यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।