May 13, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

कलेक्टोरेट में मनाया गया सद्भावना दिवस : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस को आज कलेक्टोरेट में सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने की शपथ ली। गौरतलब है कि राजीव गांधी जी की जयंती 20 अगस्त को मनाई जाती है किन्तु इस दिन अवकाश होने के कारण राज्य सरकार के निर्देशानुसार दो दिन पूर्व सद्भावना दिवस शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संभागायुक्त कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली एकता और सद्भावना से कार्य करने की शपथ : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस 20 अगस्त 2022 को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। 20 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित होने के कारण आज कार्यालयों में सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा ली गई। कमिश्नर कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बिना हिंसा का सहारा लिए जाति, धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्र अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना भावनात्मक एकता एवं सद्भावना से कार्य करने की शपथ ली।

पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु जयरामनगर में 28 सितम्बर को लोक सुनवाई : मस्तूरी तहसील के ग्राम भानेसर में स्थापित मेसर्स होराइजन कोल बेनिफिकेशन एण्ड प्राईवेट लिमिटेड को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 28 सितम्बर 2022 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को जयरामनगर स्टेडियम, जयरामनगर में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथि को जयरामनगर में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।

जरौंधा का सचिव निलंबित : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा ग्राम पंचायत जरौंधा के सचिव श्री मनमोहन साहेब टण्डन द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए ग्राम पंचायत अरईबंद का सम्पूर्ण प्रभार आज दिनांक तक नहीं सौंपने तथा ग्राम पंचायत जरौंधा का कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत तखतपुर निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में श्री साहेब को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते पात्रता होगी।

निःशक्तता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मिलेगा पुरस्कार ऑनलाईन आवेदन 28 अगस्त तक : भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष की भांति वर्ष 2021 और वर्ष 2022 हेतु दिव्यांगजनों अथवा उनसे संबंधित उत्कृष्ट कार्याें के लिए 14 श्रेणियों में पुरस्कार दिये जाते है। जिसके लिए जिले में निःशक्तता के क्षेत्र में नवाचार, विशिष्ट, उल्लेखनीय कार्य करने वाले 14 श्रेणियों में योग्य प्रविष्टियां का प्रस्ताव भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्धारित पोर्टल  www.awards.gov.in में ऑनलाइन 15 जुलाई से 28 अगस्त तक चाहे गये है एवं संचालनालय समाज कल्याण रायपुर द्वारा प्रस्ताव की एक प्रति 20 अगस्त 2022 तक चाही गई है। 20 अगस्त 2022 तक निर्धारित पोर्टल में प्रस्ताव ऑनलाईन करने के पश्चात् समाज कल्याण विभाग बिलासपुर को एक प्रति प्रस्तुत कर सकते है। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में सम्पर्क कर सकते है।

जिले में अब तक 1029.1 मि.मी. बारिश दर्ज  : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   1029.1 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश   699.8 मि.मी. से 329.3 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1305.1 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 727.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 1017.8 मि.मी., मस्तूरी में 1088.2 मि.मी., तखतपुर में 1086.5 मि.मी., कोटा में 950.6 मि.मी., सीपत में 1081.4 मि.मी., बोदरी में 1138.9 मि.मी., बेलगहना में 866.6 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भरण-पोषण के मामले में आयोग की समझाईश पर हुआ समझौता
Next post महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक से कांग्रेस नेताओं ने किया सौजन्य भेंट
error: Content is protected !!