विधायक शैलेश पांडे श्रीराम केयर हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़िता के पिता से भेंट की
बिलासपुर. शहर के नामचीन हॉस्पिटल श्रीराम केयर हॉस्पिटल में भर्ती एक युवती के साथ हॉस्पिटल के ही 2 वार्ड ब्वाय के द्वारा गैंगरेप किए जाने की शिकायत को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सिविल लाइन पुलिस से की गई शिकायत पर कल शनिवार की रात को लगभग बारह बजे दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 376 के तहत एफ आई आर दर्ज कर दी गई। वही आज सुबह सिविल लाइन पुलिस के टीआई परिवेश तिवारी तथा कुछ पुलिसकर्मी श्रीराम केयर हॉस्पिटल में पहुंचे। और लड़की के पिता द्वारा की गई शिकायत को लेकर अपनी जांच पड़ताल का काम शुरू किया। इसी बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को इस मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने घटना की काफी कड़ी निंदा की है। साथी अपने समर्थक पंकज सिंह तथा बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे से इस बाबत चर्चा की। बाद में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे एवं पंकज सिंह श्री राम केयर हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने पीड़िता के पिता को सांत्वना दी और उनसे घटना को लेकर पूरी जानकारी हासिल की।