May 25, 2020
क्षत्रिय समाज ने लोगों को भोजन पैकेट, पानी, मास्क, सेनेटाइजर बाँटकर मनाया महाराण प्रताप की जयंती
बिलासपुर.देश के महान पराक्रमी वीर योद्धा क्षत्रिय स्वाभिमान के रक्षक,कुलगौरव महाराणा प्रताप जी का जयंती के उपलक्ष्य पर सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज बिलासपुर के द्वारा महाराणा प्रताप चौक रायपुर रोड बिलासपुर स्थित महाराणा प्रताप जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समाज के लोगों ने नमन् किया,समाज के रौशन सिंह ने बताया क्षत्रिय समाज सदियों से लेकर आजतक समाजसेवा का मिसाल है,समाज के लोगों ने माल्यार्पण के पश्चात नया बस स्टैंड बिलासपुर में प्रवासी जनता को भोजन पैकेट, पानी, मास्क और सेनेटाइजर प्रशासन के अधिकृत अधिकारियों द्वारा वितरित कराया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग और मास्क का विशेष ध्यान रखा गया।कार्यक्रम में समाज के उपस्थित थे राजेश सिंह ठाकुर, प्रकाश सिंह ठाकुर,शक्ति सिंह(बब्लू),विक्रम सिंह,अतुल सिंह,संजू सिंह,कमल सिंह,राजा ठाकुर । सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज बिलासपुर छग आपसे अनुरोध करता है कि ज्यादा से ज्यादा घर में रहें, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें,मास्क का उपयोग करें,सुरक्षित रहें।