एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


संभागायुक्त एवं भूतपूर्व मुख्य सचिव द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी गई :  संभागायुक्त बी.एल.बंजारे द्वारा मरवाही सदन बिलासपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश के भूतपूर्व मुख्य सचिव एस.के.मिश्रा और भूतपूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव इन्दिरा मिश्रा की ओर से बिलासपुर के एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल द्वारा श्री जोगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया।

टिड्डी दलों के प्रकोप की आशंका, नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित : टिड्डी दलों द्वारा सीमावर्ती प्रदेशों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से प्रसारित होकर, फसलों, वृक्षों एवं उद्यानिकी फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन संस्थान रायपुर द्वारा प्रदेश में भी टिड्डी दल के आक्रमण की प्रबल संभावना बताते हुए सुरक्षित उपाय अपनाने हेतु कहा है। उक्त के तारतम्य में जिले में टिड्डी दल के संभावित प्रकोप पर नियंत्रण के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। इसमें सहायक संचालक कृषि अनिल कौशिक बिलासपुर के प्रभारी अधिकारी बनाये गये हैं, जिनका मोबाइल नंबर 9977106777 है। सदस्यों में श्री आर.आर.जायसवाल मोबाइल नंबर 7898633545, श्री अमित कुमार पटेल मोबाईल नंबर 7471155951, श्री वाय.के.तिवारी मोबाइल नंबर 9826623601,संतोष कुमार श्रीवास मोबाईल नंबर 7489718362, प्रकाश सिंह भानू मोबाइल नंबर 7803970518 एवं भुखउ राम केंवट शामिल हैं। कंट्रोल रूम नंबर 07752-426644 है। कंट्रोल रूम प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक संचालित रहेगा।

बेलर मशीन से पैरा दान करना हुआ आसान, गौठान के पशुओं को मिलेगा भरपूर चारा :  शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के अंतर्गत गौठानों में पशुओं को चारे की व्यवस्था स्ट्रा बेलर मशीन के इस्तेमाल से आसान हो गई है। यह मशीन शीघ्रता से खेतों के पैरे का गट्ठर बनाती है। फसल कटने के बाद पैरा का बण्डल बनाने वाली मशीन को स्ट्रा बेलर मशीन कहते हैं। कृषि अभियांत्रिकी बिलासपुर के कृषि यंत्री एवं जिले के उपसंचालक कृषि के मार्गदर्शन में बिलासपुर जिले के ग्राम आंखडीह, महमंद और बैमानगोई में कृषक श्री घनश्याम पटेल, श्री प्रकाश रजक एवं श्री छोटू पटेल के खेत में क्रमशः एक एकड़, चार एकड़ एवं पांच एकड़ में स्ट्रा बेलर मशीन के द्वारा कुल 220 बेल पैरा का गट्ठा जीवंत प्रदर्शन किया गया। साथ-साथ जांजगीर जिले के ग्राम बालपुर में कृषक श्री घनश्याम गोविंद राम के तीन एकड़ में 67 बेल बनाने का जीवंत प्रदर्शन कराया गया। रायगढ़ जिले के ग्राम बेसपाली, इमलीपाली, पचेरा, कुंजेमुरा, सरिया एवं कांदुरपाली में कुल 881 बेल (गट्ठर) बनाये गये। यह समस्त बेल गौठानों में पशुओं के चारे के रूप में उपयोग की जायेगी। बेलर मशीन द्वारा एक घंटे में एक एकड़ खेत का पैरा एकत्र कर 18-20 किलो वजन 35 से 40 बेल तैयार किया जाता है। कृषकों द्वारा बेलर मशीन की कुशलता को देखकर कृषक में काफी उत्साह देखा गया है एवं भविष्य में अपने खेतों से पैरा एकत्र कर गौठानों में पैरादान करने के लिये सहमति जताई गई। कृषि अभियांत्रिकी बिलासपुर संभाग अंतर्गत बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर एवं रायगढ़ जिले के लिए एक-एक बेलर मशीन आबंटित किया गया है। समस्त आदर्श गौठान में बेलर मशीन का जीवंत प्रदर्शन एवं पैरादान किया जाएगा। पैरादान का यह द्वितीय चरण है। जिसमें कृषक बहुत ही उत्साह से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं और बेलर मशीन के प्रति बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाते हुए पैरा नहीं जलाने के लिये प्रतिबद्ध हुए एवं स्वयं ही पैरा जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में अन्य कृषकों को जागरूक कर रहे हैं। कृषक अपने गांव में मशीन के जीवंत प्रदर्शन संबंधी जानकारी ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!