May 9, 2024

छात्रों ने मास्क लगाने लोगों को जागरूक किया

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक 12 फीट लंबे पतीकात्मक मास्क को लेकर भीड़ लगने वाले जगहों में घूम कर लोगों को मास्क पहनने और कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने लोगों से निवेदन कर रहे। इस दौरान स्वयंसेवक शहर के हॉस्टलों, व्यापारीक संस्थानों व अन्य जगहों पर घूम कर लोगों से सही तरीके से मास्क पहनने, हाइजीन मेंटेन करने और सामाजिक दूरी का पालन करते रहने की अपील की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि कोरोना का यह स्ट्रेन और भी ज्यादा भयावह है इसके लक्षण पहले से ज्यादा असामान्य व मृत्यु दर भी अधिक है, इससे लोगों को सुरक्षित रहना अति आवश्यक है। शिक्षक संघ अध्यक्ष प्राध्यापक सौमित्र तिवारी ने कहा कि कोरोना के इस चरण से लोगों को निपटना है तो लॉकडाउन में अपने चरणों को घर से ना निकालकर, खुद को और परिवार को स्वस्थ और सुरक्षित रखें। एनएसएस वॉलिंटियर् सूरज सिंह राजपुत ने बताया कि उनके द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं तथा आगे भी वह समाज हित में अपनी सहभागिता निभाने के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही जमीन पर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों, सफाई कर्मियों और पुलिस परिवार के लिए उन्होंने कृतज्ञता जताई।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूरज सिंह राजपूत, यश गुप्ता, शुभम कुशवाहा, आशीष पांडे, चिंटु व मोहनीश की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अवैध शराब पर सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉकडाउन के पूर्व अवैध शराब खपाने की थी तैयारी, 2 आरोपी गिरफ्तार
Next post विजय केशरवानी ने की जिला स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम के नामों की घोषणा
error: Content is protected !!