May 10, 2024

विजय केशरवानी ने की जिला स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम के नामों की घोषणा

File Photo

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने जिला स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम के लिए नामों की घोषणा की है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन कंट्रोल रूम के लिए किया गया है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से सामंजस्य बैठाते हुए जिले में कोविड से पीड़ित व उनके परिजनों को शासकीय सहूलियतों व योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने यह यह कमेटी कार्य करेगी। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा गठित उक्त कमेटी में अनिल सिंह चौहान के साथ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मो. जस्सास, आई. टी. सेल के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला कांग्रेस महामंत्री शेख निजामुद्दीन (दुलारे), जिला कांग्रेस सचिव सूर्य प्रकाश शर्मा कंट्रोल रूम का कार्य संभालेंगे। जिला कांग्रेस की कोविड कंट्रोल रूम की उक्त टीम जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग ही नहीं अन्य विभागों से तालमेल बिठाकर कोविड प्रभावित क्षेत्र में खाद्य संसाधनों की आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थापन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में योगदान देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार 12 अप्रेल को कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी जिसमे कोविड 19 से सम्बंधित परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गई। तदुपरांत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से जिला स्तर पर कंट्रोल रूम के गठन का निर्देश दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश के सभी जिलों में तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम के गठन व सदस्यों के नाम हेतु जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देशित किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर का जिला स्तरीय कंट्रोल रूम कांग्रेस भवन से संचालित होगा। कांग्रेस भवन से संचालित उक्त कंट्रोल रूम के माध्यम से पीड़ितों की सहायता का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छात्रों ने मास्क लगाने लोगों को जागरूक किया
Next post एलुमिना प्लांट परियोजना को वापस लेने की मांग की किसान सभा ने पूछा : सरगुजा प्रशासन को सरकार चला रही है या कॉर्पोरेट दलाल?
error: Content is protected !!