Lockdown का लुत्फ इस शाही अंदाज में उठा रहे हैं टीम इंडिया के ये ‘तलवारबाज’


नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को कारण पूरे देश में अब तक लॉकडाउन का दौर चलने से लगभग सबकुछ ठहरा हुआ था. ऐसे में सभी सेलीब्रेटी भी अपने-अपने घर में ही रहकर वक्त बिता रहे हैं. क्रिकेट गतिविधियां बंद होने से क्रिकेटरों को भी लंबे समय बाद फैमिली के साथ खूब समय बिताने का मौका मिला है. लेकिन टीम इंडिया के  ‘तलवारबाज’ क्रिकेटर फुर्सत के पल को अपने परिवार के अलावा किसी और के साथ भी बिताने में मशगूल हैं.  हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की, जो आजकल गुजरात में अपने फार्म हाउस पर सारी दुनिया से दूर प्रकृति के बीच में खुद को एकांतवासी बनाए हुए हैं.

अपने घोड़ों की देखरेख का मजा ले रहे हैं जडेजा
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा को घोड़े इतने पसंद हैं कि उन्होंने अपने फार्म हाउस पर ही एक छोटा स्टड फार्म बना रखा है, जिसमें एक से एक बेहतरीन नस्ल का घोड़ा रखा गया है. जडेजा जब यहां होते हैं तो इन घोड़ों की देखरेख खुद करना बेहद पसंद करते हैं. आजकल भी वे इसी काम का लुत्फ ले रहे हैं और इसकी तस्वीरें बीच-बीच में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. मंगलवार शाम को ही उन्होंने अपने घोड़ों के लिए तैयार किए गए दाने के टोकरों की तस्वीर सबके साथ शेयर की है.

घुड़सवारी का वीडियो किया है शेयर
जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मंगलवार को अपने फार्म के कच्चे रास्तों पर घुड़सवारी का मजा लेने का वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में जडेजा कच्चे रास्ते पर सफेद रंग के घोड़े पर सवार होकर जबरदस्त तरीके से दौड़ाते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले उन्होंने इसी घोड़े पर सवार होकर एक खूबसूरत फोटो भी फैंस के साथ शेयर किया है.

घुड़सवारी का वीडियो किया है शेयर
जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मंगलवार को अपने फार्म के कच्चे रास्तों पर घुड़सवारी का मजा लेने का वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में जडेजा कच्चे रास्ते पर सफेद रंग के घोड़े पर सवार होकर जबरदस्त तरीके से दौड़ाते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले उन्होंने इसी घोड़े पर सवार होकर एक खूबसूरत फोटो भी फैंस के साथ शेयर किया है.

बिना काठी के घोड़े की सवारी करने के हैं एक्सपर्ट
जडेजा को घुड़सवारी का शौक किस कदर है, इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि वे घोड़े की पीठ पर काठी बांधे बिना भी उसकी सवारी कर सकते हैं यानी घोड़े की नंगी पीठ पर सवार होने का कठिन माना जाने वाला कारनामा भी उनके लिए बाएं हाथ का खेल है. वीडियो में भी वे घोड़े की पीठ पर बिना काठी के ही सवारी कर रहे हैं.

बल्ले को तलवार की तरह घुमाकर मनाते हैं जश्न
जडेजा को तलवारबाज इसलिए कहा जाता है, क्योंकि वे मैचों में बल्लेबाज के तौर पर कोई जबरदस्त शॉट खेलने के बाद बल्ले को तलवार की तरह घुमाकर दिखाते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपने फैंस की मांग पर ये सीन अपने फार्महाउस में ही टीम इंडिया की ड्रेस पहनकर दोहराकर दिखाया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!