टोक्यो ओलंपिक में हो सकते हैं बड़े बदलाव, IOC अध्यक्ष थॉमस बाक ने दिए ये संकेत


बासेल. जापान की जनता अगले साल तक के लिए टल चुके ओलंपिक को लेकर वास्तविकता के लिए तैयार हो रही है जहां खिलाड़ियों को पृथकवास में रखा जा सकता है, दर्शकों की संख्या में कटौती होगी और इनके आयोजन में देरी की वजह से जनता के लाखों डॉलर खर्च होंगे.

पिछले कुछ हफ्तों में जपान के बाहर दिए चुनिंदा इंटरव्यू में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) संकेत दे चुके हैं कि स्टेडियम खाली होंगे, खिलाड़ियों का पृथकवास में रखा जाएगा और कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट होंगे.

टोक्यो की तैयारी को देखने वाले आईओसी के सदस्य जॉन कोएट्स (John Coates) ने आस्ट्रेलिया में कुछ हफ्ते पहले कहा था कि टोक्यो ओलंपिक ‘वास्तविक समस्याओं’ का सामना कर रहा है और इसके पीछे का एक बड़ी वजह इससे जुड़ी संख्या है. इसमें 15,400 ओलंपिक और पैरालंपिक हिस्सा लेंगे जबकि स्टाफ, अधिकारी, मीडिया और 80 हजार स्वयंसेवक भी इससे जुड़ेंगे.

अब जापान में राजनेता और सूत्रों की खबरों में बिलकुल अलग और छोटे पैमाने पर ओलंपिक का विचार पेश किया जा रहा है. इसमें अगर प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की इजाजत मिली तो इनकी संख्या काफी कम होगी. यही नहीं सभी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और स्टाफ का परीक्षण होगा और खेल गांव में पृथकवास जैसी स्थिति होगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!