May 6, 2024

IPL 2021 के दूसरे फेज में Chris Gayle के चौके-छक्के दिखेंगे या नहीं? Punjab Kings ने किया इशारा


नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. कई विदेशी खिलाड़ी इस सीजन से बाहर रह सकते हैं, लेकिन फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि वेस्टइंडीज (West Indies) के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) का जलवा यूएई (UAE) में देखने को मिलेगा या नहीं.

पंजाब किंग्स ने किया इशारा

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इशारा किया है कि ‘यूनिवर्स बॉस’ (Universe Boss) के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) यूएई (UAE) में होने वाले आईपीएल 2021 (IPL 2021) में हिस्सा ले सकते हैं, हालांकि साफ तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

प्रैक्टिस कर रहे हैं ‘यूनिवर्स बॉस’

आईपीएल फेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने  ट्विटर हैंडल पर अपने खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) का वीडियो शेयर किया जिसमें ‘यूनिवर्स बॉस’ (Universe Boss) मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. पंजाब ने लिखा, ‘एक महीने के भीतर ऐसी और भी आवाज सुनाई देने वाली है.’

IPL 2021 में फ्लॉप रहे गेल

भारत में खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले फेज में क्रिस गेल (Chris Gayle) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए 8 मैचों में महज 25.42 की औसत से 178 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 46 रन का रहा था.

पंजाब का पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में फिलहाल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है. इस टीम ने 8  में 3 मैच जीते हैं. अब पंजाब का मुकाबला 21 सितंबर को केन विलियमसन (Kane Williamson) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एंडरसन-बुमराह विवाद पर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच का बड़ा खुलासा, सामने आया ये सच
Next post Salman Khan ने Katrina Kaif को किया था सबके सामने शर्मिंदा
error: Content is protected !!