May 5, 2024

एंडरसन-बुमराह विवाद पर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच का बड़ा खुलासा, सामने आया ये सच


लंदन. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारतीय पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह के बीच हुए विवाद पर बड़ा खुलासा किया है. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर एंडरसन-बुमराह विवाद का बड़ा सच सामने लाए. फील्डिंग कोच ने कहा कि बुमराह के माफी मांगने पर एंडरसन ने उनके साथ बहुत ही गलत बर्ताव किया.

एंडरसन ने बुमराह के साथ गलत बर्ताव किया

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की माफी को नकार दिया था, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच विवाद बढ़ गया. श्रीधर ने आर. अश्विन के यूट्यूब चैनल पर एक चैट के दौरान कहा, ‘बुमराह एक प्रतिस्पर्धी तेज गेंदबाज हैं, लेकिन जानबूझकर किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहते.’

श्रीधर ने कहा, ‘बुमराह ने 8-10 गेंदें फेंकी. यॉर्कर, बाउंसर. एंडरसन असहज थे, लेकिन किसी तरह आउट नहीं हुए. पहले तेज गेंदबाजों के क्लब के बीच एक अलिखित नियम था. आप बाउंसर नहीं फेंकेंगे. पूरी गेंदबाजी करें और दूसरे को आउट करें. यह एक समझ थी. अब वह खत्म हो गया है.’

बुमराह ने जाकर एंडरसन से माफी मांगी

बुमराह (नाबाद 34) और मोहम्मद शमी (नाबाद 56) के बीच नौवें विकेट की नाबाद 89 रन की साझेदारी के बाद भारत ने लॉर्ड्स मैदान पर दूसरा टेस्ट 151 रन से जीता था. भारत ने इंग्लैंड को दो सत्रों के अंदर 120 रन पर समेट दिया था. श्रीधर ने कहा कि बुमराह ने जाकर एंडरसन से माफी मांगी, लेकिन इंग्लिश गेंदबाज ने उसे दरकिनार कर दिया.

माफी मांगने पर नहीं दिया भाव

श्रीधर ने कहा, ‘पारी के बाद, लड़के ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे. बुमराह जिमी के पास गए और उसे थपथपाया, ताकि उसे बताया जा सके कि यह जानबूझकर नहीं था. बुमराह उससे बात करने और मामला खत्म करने गया था, लेकिन जिमी ने उसे भाव नहीं दिया.’ श्रीधर ने कहा, ‘इससे टीम नाराज हो गई. वह एकमत भी हो गई. ऐसा नहीं है कि टीम पहले एक साथ नहीं थी, लेकिन इसने सभी में गुस्सा भर दिया और इसी का असर 5वें दिन दिखाई दे रहा था.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गरीबी-संकट दूर करने के लिए भी अहम है रक्षाबंधन का दिन, इन उपायों से मिलेगी राहत
Next post IPL 2021 के दूसरे फेज में Chris Gayle के चौके-छक्के दिखेंगे या नहीं? Punjab Kings ने किया इशारा
error: Content is protected !!