May 6, 2024

गरीबी-संकट दूर करने के लिए भी अहम है रक्षाबंधन का दिन, इन उपायों से मिलेगी राहत


नई दिल्‍ली. 22 अगस्‍त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) है. वैसे तो यह पर्व भाई-बहन (Brother-Sister Relation) के रिश्‍ते का पर्व है लेकिन सावन महीने की पूर्णिमा (Sawan Month Purnima) को मनाया जाने वाला यह त्योहार कई मायनों में अहम है. साल की सभी पूर्णिमा-अमावस्‍या अहम होती हैं लेकिन सावन महीने की पूर्णिमा का ज्‍यादा महत्‍व है. लिहाजा इस दिन कुछ उपाय (Remedies) किए जाएं तो यह घर की गरीबी मिटाने, परिवार पर आए संकट को दूर करने में बहुत कारगर साबित होते हैं.

जिंदगी बदल सकते हैं ये उपाय 

रक्षाबंधन के दिन किए गए ये उपाय जिंदगी में बड़े और सकारात्‍मक परिवर्तन (Positive Change) ला सकते हैं. यह आपकी जिंदगी से परेशानियों को दूर कर सकते हैं.

गरीबी (Poverty) दूर करने का उपाय: यदि आप लगातार पैसे की तंगी झेल रहे हैं तो अपनी बहन के हाथ से गुलाबी कपड़े में अक्षत, सुपारी और एक रुपए का सिक्का ले लें. इसके बाद बहन को कपड़े-मिठाई, तोहफा-पैसा देकर उसके पैर छुएं. इसके बाद गुलाबी कपड़े में लिया गया सामान बांधकर घर में कहीं रख दें. इससे धन की आवक बढ़ेगी. .

सुख-समृद्धि के लिए उपाय: पूर्णिमा के देवता चंद्रमा हैं. इस दिन भगवान शिव (Lord Shive) और चंद्र देव (Chandra Dev) की पूजा करें. इससे घर में सुख-समृद्धि आएगी.

संकट दूर करने का उपाय: जिंदगी में अचानक कोई संकट आ गया हो तो सावन महीने की इस पूर्णिमा को एकासन (दिन में केवल एक बार अन्‍न ग्रहण करना) करें. साथ ही पितृ-तर्पण करके पितरों का आशीर्वाद लें. इससे आपके संकट दूर होंगे.

भाई-बहन के रिश्‍ते को बेहतर करने का उपाय: यदि किसी कारण से भाई-बहन के रिश्‍ते में खटास आ गई हो तो रक्षाबंधन पर हनुमानजी को राखी बांधें. यह भाई-बहन के बीच का प्‍यार बढ़ाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इसलिए मुहर्रम में मातम मनाते हैं शिया मुसलमान, जानिए कर्बला में शहादत की पूरी कहानी
Next post एंडरसन-बुमराह विवाद पर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच का बड़ा खुलासा, सामने आया ये सच
error: Content is protected !!