चिंगराजपारा में 74 लाख में बनेगा स्कूल का नया भवन, 74 छात्राओं को बांटी सायकलें
बिलासपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर महापौर रामशरण यादव ने पांच जगह अलग-अगल कार्यक्रम में शामिल हुए चिंगराजपारा स्कूल में 74 छात्राओं को सायकल विरतण किया वहीं जर्जर भवन को नए बनाने के लिए 74 लाख रुपए के लागत से भूमिपूजन किया 27 खोली में वृक्षरोपण के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद चिंगराजपारा में जरुरत मंदो को राशन किट का वितरण किया गया। महापौर रामशरण यादव ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज चिंगराज पारा स्कूल पहुंच शिक्षक, स्कूली बच्चों और नागरिको के साथ पौध रोपण किया। इसके बाद 74 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि अब बेटियों को स्कूल तक पहंुचे के लिए पैदल आना नहीं पड़ेगा सायकल से स्कूल जाने की राह आसान होगी वहीं स्कूल के जर्जर भवन को तोड़कर नए भवन बनाने के लिए भूमिपूजन किया गया महापौर ने बताया कि यहां लोक निर्माण विभाग के द्बारा 74 लाख रुपए की लागत से नए भवन का निर्माण किया जाएगा। विश्व पार्यवरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण करते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्बारा पर्यावरण जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है। बढ़ता तापमान घटते पौधों के कारण है। हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में पार्षद विष्णु यादव, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भगवती साहू, भागीरथी यादव, अजय यादव, जुगल किशोर गोयल, अब्दूल खान, रामप्रकाश साहू, भरत कश्यप, धनजय त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।