शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी


श्रीनगर. शोपियां के रेबेन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बात की पुष्टि करते हुए DGP जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह ने कहा, ‘आज सुबह रेबन शोपियां में सेना, CRPF और शोपियां पुलिस द्वारा एक विश्वसनीय पुलिस इनपुट पर शुरू किए गए ऑपरेशन के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. कुछ समय पहले गोलीबारी शुरू हुई है. ऑपरेशन जारी है.’ पुलिस के अनुसार, पुलिस की एक संयुक्त टीम के, सेना के 01 आरआर और सीआरपीएफ ने रेबेन में एक कॉर्डन-एंड-सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

उन्होंने कहा कि जैसे ही संयुक्त दल संदिग्ध स्थान पर पहुंचा, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की. जवाबी करवाई हुई और संयुक्त दल के साथ मुठभेड़ शुरू हुई.  संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच  मुठभेड़ अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तक जारी है. सूत्रों के मुताबिक, दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है. वहीं इलाके में प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं, जहां कुछ स्थानीय लोग मुठभेड़ स्थल के आस पास जमा हुए हैं. इन्होंने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की. इलाके में अब भी तनाव बना हुआ है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!