बारिश में जलभराव के हालात बने, सड़कें हुई लबालब घरों में भी घुसा पानी
बिलासपुर. बिलासपुर शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में कोविड-19 हास्पिटल के ठीक पीछे स्थित निराला नगर बस्ती इन दिनों संक्रमण के खतरों के बीच अपने दिन गुजार रही है। कोविड-19 हास्पिटल के वार्ड बॉय नर्सों और जूनियर डॉक्टरों की पीछे के रास्ते से निराला नगर होते हुए बेरोकटोक आवाजाही से यहां रहने वाले लोग पहले ही भयभीत और दहशतजदा थे। उस पर आज हुई बारिश ने ही नगर निगम की पानी निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। मात्र बारिश में निराला नगर एक तरह से जल मय हो गया। यहां सड़कों और गलियों में तो पानी भर ही गया। लोगों के घरों में भी पहली मानसूनी बारिश का पानी घुसने लगा। कई घरों में तो कुछ कमरे भी पानी-पानी हो गए। नगर निगम तथा प्रशासन के अमले को बिना देर किए इस मोहल्ले के निवासियों को जलभराव से निजात दिलाने के इंतजाम करने चाहिए। उम्मीद की जाती है कि नगर निगम के सक्रिय महापौर और सभापति तथा क्षमतावान आयुक्त इस और ध्यान देंगे।