कांग्रेस ने पद्मश्री,समाज सेवी दामोदर गणेश बापट को श्रद्धांजलि दी

बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी ने पद्मश्री ,समाज सेवी दामोदर गणेश बापट को शोक सभा कर श्रद्धाजंलि दी । कांग्रेस ने कहा कि विरले लोग होते है जो निश्छल भाव से,पूरे समर्पण के साथ समाज सेवा के लिए जीवन को लगाते है । पद्मश्री बापट जी का जीवन उस तपस्वी की तरह थी जिसने त्याग के बल पर ऐसे लोगो की सेवा की जिन्हें समाज अपने से अलग मानता था, ऐसे महान समाज सेवी का चले जाना अपूरणीय क्षति है ,उनकी कमी को कोई पूरा नही कर सकता ,ईश्वर उनकी आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे । प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव,नगर विधायक शैलेष पांडेय,तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,प्रदेश सचिव महेश दुबे,रामशरण यादव,प्रमोद नायक,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष द्वय तैय्यब हुसैन,अरविंद शुक्ला आदि ।