May 12, 2024

शहर में सट्टेबाजों ने आपस में बांट लिया है एरिया

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. शहर को आपस में थानेदारों की तरह बांटकर सट्टे का कारोबार खुलेआम संचालित किया जा रहा है। डीजीपी व पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बाद भी रिश्वतखोरी के दम पर शहर में सट्टा पट्टी का काला कारोबार चल रहा है। जिन-जिन जगहों में सट्टा-पट्टी लिखी जाती है वहां पुलिस के कर्मचारी झांकने तक नहीं जाते। पुलिस का खुफिया तंत्र भी हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है, इसके बाद भी खाखीधारी अपने आप को पाक साफ बताने से नहीं चुक रहे हैं। बताया जा रहा है कि शहर के चौक-चौराहों पान ठेला, लांड्री और बाजार के आसपास खाईवाल के एजेंट व सट्टा लिखने वाले सक्रिय हो गए हैं।

पदभार संभालते ही पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने जुआ-सट्टा पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे। उन्होंने कहा था कि जिन थाना क्षेत्रों में शिकायत मिलेगी वहां के थानेदार पर कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद सब कुछ फिर से पहले जैसा हो चुका है। शहर का नामी सट्टा किंग अपने परिवार सहित एजेंट के माध्यम से खुलेआम सट्टा-पट्टी लिखकर वसूली कर रहा है।  तोरवा व रेलवे क्षेत्र को पावर हब बनाकर शहर व आसपास के इलाके में सट्टा-पट्टी का काला कारोबार संचालित किया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि पुलिस के नामी कर्मचारी सटोरियों से समझौता कर वरिष्ठ अधिकारियों और आम जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे है। बंबई-कल्याण के नाम पर सट्टा पट्टी पूरे देश में चलता है। बिलासपुर के सटोरिये अपना खुद का गेम भी संचालित कर रहे हैं। सैकड़ों युवक पूरे शहर में तैनात हैं जो सट्टा किंग को समय से पूर्व हिसाब दे देते हैं। इस बेइमानी के खेल को पूरी ईमानदारी के साथ शहर में संचालित किया जा रहा है।

बुधवारी बाजार बना मुख्यालय
तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुधवारी बाजार में सट्टा किंग ने अपना मुख्यालय बनाया है। चुचुहियापारा, बाबूउपनगर सहित पूरे रेलवे क्षेत्र में एजेंट खुलेआम नंबर नोट कर रहे हैं।  सट्टा किंग और उसके परिवार के लोग पूरे समय यहां कलेक्शन करते हैं। सब कुछ सेटिंग से चल रहा है। सट्टा किंग को पुलिस और सटोरिये सेठ के नाम से जानते हैं और पुकारते हैं।

सरकंडा एरिया भी चर्चा में
सट्टा किंग का सरकंडा थाना क्षेत्र में पूरा ध्यान लगा हुआ है। रोजाना लाखों रूपये का कलेक्शन इस क्षेत्र से होता है। यहां नूतन चौक, बसंत विहार चौक, अशोक नगर, चांटीडीह, अपोलो चौक और मोपका चौक में दिन भर सटोरिये कलेक्शन करते हैं। अरपापार क्षेत्र एक मात्र सरकंडा थाने के भरोसे है। इसका फायदा सट्टा किंग बखूबी उठा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 19 अप्रैल को
Next post छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग एवं संस्कृतिक विभाग की मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे : अटल श्रीवास्तव
error: Content is protected !!