बीजेपी नेता दिलीप घोष ने दी चुनौती, कहा- ‘बदला भी लेंगे और बदलाव भी लाएंगे’
कोलकाता. बीजेपी नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ तीखा रवैया अपनाते हुए खुला चैलेंज दे दिया और कहा कि अब बदला भी लेंगे और बदलाव भी लाएंगे. हाल ही में मिदनापुर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद से बीजेपी पार्टी काफी गुस्साई हुई है और इसी घटना पर दिलीप घोष ने कहा कि मिदनापुर में हमारे कार्यकर्ता की बुरी तरह हत्या कर दी गई और हमें इसका बदला चाहिए और बदलाव तो बंगाल में आएगा ही.
ऐसे में क्या यह समझा जाए कि दिलीप घोष धमकी दे रहे हैं? इस सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने सीधा जवाब दिया इस बार धमकी नहीं सीधा करके दिखाएंगे. संकट के इस समय में जो लोग घृणा फैलाने का काम कर रहे हैं उन सब समाज विरोधियों को उन्हीं की भाषा में समझा दूंगा. बदला भी लेंगे और बदलाव भी लाएंगे.
इससे पहले भी 2021 के बंगाल चुनाव को लेकर के धमकी भरे अंदाज में दिलीप घोष ने कहा था कि एक-एक इंच का हिसाब लिया जाएगा. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 18 सीटें जीतकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन पहले ही कर दिया है और विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगाने जा रही है और इसके लिए अब कोई भी समय बर्बाद नहीं करेगी बीजेपी और अपने यादें सजाने में लग चुकी है बीजेपी पार्टी लेकिन राजनीतिक समीकरण के अंदर भी अब हिंसात्मक संदेश देना शुरू कर दिया है बाकी राजनीतिक दलों ने.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते चुनावों में ‘बदला नहीं बदलाव चाहिए’ के नारे के साथ खड़ी हुई थीं लेकिन अब विरोधी दल के नेता यानी दिलीप घोष इसका उल्टा राग अलाप रहे हैं.
अब देखना यह है कि दिलीप घोष के इस धमकी भरे नारे को दूसरे राजनीतिक दल या यूं कहें कि तृणमूल पार्टी किस तरह से लेती हैं.