देश में कोरोना के मरीजों की संख्या सवा 4 लाख के पार, मौत के आंकड़ों ने डराया


नई दिल्ली.देश में कोरोना वायरस के संक्रमण (corona virus) के मामलों मे बढ़ोतरी जारी है. सोमवार को देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या सवा चार लाख के आंकड़े को पार कर गई. देश में पिछले 11 दिन से रोजाना 10 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 14821 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में 445 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा चिंता में डालने वाला है.

देश में अब तक 2, 37, 196 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. 1,74,387 एक्टिव केस हैं. यानी 1,74,387 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में अब तक 13699 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण से जा चुकी है. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में सुधार जारी है. यानी कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रिकवरी बढ़कर 55.77% हो गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1.32 लाख 
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,870 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,32,075 तक पहुंच गई. राज्य में संक्रमण के कारण 101 मौतें होने से मृतकों की संख्या 6,170 हो गई है. इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की संख्या 65,744 हो गई है. राज्य में अब 60,147 मरीजों का इलाज चल रहा है.

तमिलनाडु में भी हालात भयावह 
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 757 हो गई है. इसके अलावा एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 2,532 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 59,377 हो गई है. चेन्नई में संक्रमण के मामलों में तीन दिन से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1493 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 1,438 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है और अब स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 32,754 हो गई है. राज्य में पिछले पांच दिन से लगातार 2,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!