जोकोविच के बचाव में आए उनके पिता, कोरोना संक्रमण का ठीकरा दूसरे खिलाड़ी पर फोड़ा


बेलग्रेड. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के पिता ने बुधवार को अपने बेटे का बचाव किया और दुनिया के इस नंबर एक खिलाड़ी की मेजबानी में हुई प्रदर्शनी मैचों की सीरीज के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने के लिए एक अन्य टेनिस खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराया. जोकोविच और उनकी पत्नी मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए. 17 बार के ग्रैंडस्लैम विनर ने इसके बाद एड्रिया टूर इवेंट्स के आयोजन के लिए ऑनलाइन माफी मांगी. इस टूर के अंतर्गत विभिन्न देशों के पेशेवर खिलाड़ियों ने सर्बिया और क्रोएशिया में मुकाबले खेले थे.

इन मैचों को स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने देखा था और इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन नहीं किया गया था. जोकोविच के बड़बोले पिता ने टूर को रद्द किए जाने के लिए ग्रिगोर दिमित्रोव (Grigor Dimitrov) को जिम्मेदार ठहराया जो पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिव पाए गए 3 खिलाड़ियों में से एक हैं. हालांकि इस तरह का कोई सबूत नहीं है कि दिमित्रोव से यह वायरस दूसरों को फैला.

जोकोविच के पिता सरजान जोकोविच (Srdjan Djokovic) ने आरटीएल क्रोएशिया टीवी से कहा, ‘‘ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि संभवत: वह व्यक्ति बीमार होकर आया था, किसे पता कहां से. यहां उसका परीक्षण नहीं हुआ, कहीं और उसका परीक्षण हुआ. उसने क्रोएशिया और सर्बिया में परिवार के रूप में हमें नुकसान पहुंचाया है. इस स्थिति के कारण कोई भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!