May 2, 2024

Jasprit Bumrah हैं Team India की हार की बड़ी वजह, इस दिग्गज ने उठाए सवाल


नई दिल्ली. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने ये बड़ा ICC टूर्नामेंट जीतने का मौका गंवा दिया. टीम इंडिया को लगातार मिल रही नाकामी का कारण जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी हैं.

बुमराह हैं भारत की हार की बड़ी वजह

न्यूजीलैंड को घरेलू क्रिकेट में करीब 20 साल से कोचिंग दे रहे ग्लैन पॉकनॉल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का फ्लॉप होना भारत को मिल रही हार की सबसे बड़ी वजह है. बुमराह के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) मैच अच्छा नहीं रहा.

विकेट नहीं ले पा रहे बुमराह 

ग्लैन पॉकनॉल ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय पेस बॉलिंग अटैक के बहुत मजबूत गेंदबाज हैं, इसलिए उनका फॉर्म में नहीं होना भारत की हार का सबसे बड़ा कारण है.’ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन जसप्रीत बुमराह और बाकी तेज गेंदबाज विकेट ही नहीं चटका पाए.

भारत को करना चाहिए था Playing 11 में बदलाव

ग्लैन पॉकनॉल ने कहा, ‘भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना चाहिए था. तेज गेंदबाजों के अनुकूल हालात में रवींद्र जडेजा को बाहर किया जा सकता था और हनुमा विहारी को शामिल किया जा सकता था, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IPL में जगह नहीं मिलने पर इस विदेशी लीग की ओर भागे भारतीय खिलाड़ी, कई बड़े नाम भी आए सामने
Next post Sun में हुआ पिछले 4 साल का सबसे बड़ा Blast, धरती पर हो गया था Blackout
error: Content is protected !!