मॉकड्रिल का आयोजन कर आपातकालीन अधिकारियों व कर्मचारियों की सतर्कता परखी गई


बिलासपुर. मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा आपातकालीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सतर्कता की जांच हेतु बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन के छुलहा यार्ड में स्थित मानव सहित समपार बीके-56 छुलहा फाटक पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया । कंट्रोल को दोपहर 01.05 बजे यह बनावटी सूचना फोटो सहित दी गई कि एक खाली मालगाड़ी एवं रोड मिक्सर मशीन लोडेड ट्रक की टक्कर छुलहा समपार फाटक पर हो गई है व इस दुर्घटना में 06 लोग घायल हुये हैं | कंट्रोल के माध्यम से सूचना मिलने तथा इमरजेंसी सायरन/हुटर बजने से सभी आपातकालीन अधिकारी एवं कर्मचारी सतर्क हो गए | उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही विभिन्न विभागों के संबन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल स्टेशन पहुंचे तथा बिलासपुर से 01.25 बजे दुर्घटना राहत मेडिकल यान तथा शहडोल से 01.25 बजे दुर्घटना राहत यान में सवार होकर घटनास्थल के लिए रवाना हुये | सहायक संरक्षा अधिकारी द्वारा 01.35 बजे मॉकड्रिल घोषित किया गया | मॉकड्रिल घोषित होने के पूर्व ही नजदीक स्टेशनों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा बल की टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर मुस्तैदी एवं सतर्कता का परिचय दिया | इसप्रकार के मॉकड्रिल का आयोजन रेलवे द्वारा समय-समय पर किया जाता है ताकि ब्रेकडाउन स्टाफ, दुर्घटना राहत ट्रेन के सभी विभाग के स्टाफ, चिकित्सा विभाग, कंट्रोल रूम के स्टाफ को दुर्घटना या कोई अन्य विषम परिस्थितियों में तत्परतापूर्वक कार्य करने का अभ्यास होता रहे |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!