May 12, 2024

सर्वे करने के नाम पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने का कार्य कर रहे 3 युवकों को कांग्रेस नेताओं ने पकड़ा

बिलासपुर.  वार्ड नं. 32 शहीद विनोद चैबं नगर भाग संख्या 94 के अंतर्गत 3 युवकों द्वारा सर्वे के नाम पर मतदाता सूची जोड़ने और काटने का काम किया जा रहा था। ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन को जानकारी मिली मौके पर पहुंचकर उन्होंने युवको से पूछताछ की मास्टर टेनर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन को बुलाया और सर्वे की जानकारी दी तैय्यब हुसैन और जावेद मेमन ने पूछताछ की तो संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे सकें उन्होंने मौके से ही एस.डी.एम. से बातचीत की और सर्वे करने वाले तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। तैय्यब हुसैन ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने का काम 2 अगस्त से प्रारंभ होगा। उससे पूर्व यह काम अवैधानिक हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने का काम स्वयं मतदाता करंेगे या राजनीतिक दलों के अधिकृत बी.एल.ए. करेंगें।
ज्ञापन सिविल लाइन के सी.एस.पी. आई.पी.एस. संदीप पटेल, टी.आई. परवेश तिवारी को सौंपा गया और कार्यवाही की मांग की गई ज्ञापन सौंपते वक्त तैय्यब हुसैन, जावेद मेमन, मोती थारवानी, कांशी रात्रे, रामा बघेल, फैजान, अयाज हुसैन, मो. रिजवान, कामरान मेमन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

ज्ञापन
विषयांतर्गत लेख है कि वर्तमान में 02 अगस्त 2023 से निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनः निरीक्षण का कार्यक्रम तय किया गया हैं, परन्तु आज दिनांक 30/07/2023 को प्रातःकाल 10ः30 बजे मेरे वार्ड क्रमांक 32 शहीद विनोद चैबे नगर के भाग संख्या 94 के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला मसानगंज मस्जिद गली में मतदाता सूची सर्वे के नाम पर लोगों की व्यक्तिगत जानकारी ले रहे थे। पूछने पर बताया कि हम निर्वाचन आयोग से अधिकृत एवं अनुमति धारी हैं, जब उनसे उनका आई. कार्ड एवं अनुमति पत्र मांगा गया तो नहीं दे पाए और अपनी हेड अनामिका दुबे का मोबाईल नंबर 9301365698 दिया। उनसे बात करने पर वह भी उचित जवाब और अनुमति पत्र नहीं दे सकें तथा अपने उच्चाधिकारी का मोबाईल नंबर 9773831639 प्रदान किया, उन्होंने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया और अनुमति की काॅपी भी नहीं दे पाये, भाग संख्या 94 कांग्रेस के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-01 के अध्यक्ष जावेद मेमन का भी बूथ है, जब उन्होंने एस.डी.एम. श्रीकांत वर्मा जी से बात हुई तो उन्होंने ऐसा कोई भी कार्यक्रम नहीं चलने की बात स्वीकार की इसलिए अनामिका दुबे, उनके ऊपर सर एवं फील्ड में कार्यरत 03 कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही एवं यह उनके कार्य गैर-कानूनी हैं इसलिए इस पर यथा उचित धारा लगाकर कार्यवाही करें एवं इस समस्त कार्य में कौन लोग पर्दे के पीछे हैं उसकी जांच कर उन पर भी कार्यवाही की जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पाटन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती: बघेल
Next post अभिनेत्री पूजा घई के बेटे राज रावल ने की फ़िल्म “द अनस्पोकन” से अपने फिल्मी सफर की जबर्दस्त शुरुआत
error: Content is protected !!