जोनल रेल कार्यालय की गृह पत्रिका ‘प्रगति पथ‘ का ऑन लाइन विमोचन संपन्न


बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने राजभाषा विभाग, मुख्यालय , बिलासपुर की गृह पत्रिका, ‘‘प्रगति पथ‘‘ के 16 वें अंक का विमोचन ऑन लाइन विभागीय बैठक के दौरान किया. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों की ऑन लाइन उपस्थिति रही. सचिव/महाप्रबंधक  हिमांशु जैन की बैठक प्रस्तावना के बाद मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सिगनल इंजीनियर एस.के.सोलंकी ने महाप्रबंधक से पत्रिका विमोचन के लिए आग्रह किया. उन्होंने पत्रिका में शामिल महत्वपूर्ण गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी तथा आगामी माह से मासिक ई-हिंदी बुलेटिन प्रकाशित करने की भी जानकारी दी. सभी उपस्थित सदस्यों ने पत्रिका की सराहना की और बधाई दी।  ज्ञात हो कि इस पत्रिका में रेल रचनाकारों के अलावा बिलासपुर नगर के साहित्यकारों का भी विशेष ध्यान रखा गया है. पत्रिका में शामिल सभी रचनाएं पठनीय एवं उपयोगी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!