दिल्ली में 31 जुलाई तक स्कूल बंद, फिर भी जारी रहेगी पढ़ाई : मनीष सिसोदिया


नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में पढ़ाई जारी करने के लिए एक प्लान बनाया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार ‘Learning with human feel’ पर जोर दे रही है. जिससे ऑनलाइन क्लास के दौरान भी टीचर-बच्चों का जुड़ाव बना रहे और डिजिटल डिवाइड पैदा न हो.

पढ़ाई जारी रखने के लिए दिल्ली सरकार की योजना-

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में KG से  कक्षा 8 तक के बच्चों को टीचर वाट्सऐप (WhatsApp) के जरिए गाइडेंस देंगे. वहीं कक्षा 9-10 के छात्रों को टीचर द्वारा बनाया गया स्टडी मटेरियल वाट्सऐप पर शेयर किया जाएगा. इसके अलावा कक्षा 11 और 12 वीं के छात्रों को शिक्षक 45 मिनट की ऑनलाइन क्लास भी देंगे.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा देश की राजधानी में बढ़कर 87,360 हो गए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,742 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 58,348 मरीज ठीक भी हुए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!